मेरे अंदर अब मैं कहाँ Love Shayari
हवा उसको छू कर आई जब ।
दिल दीवाना हो गया,
नज़रों के सामने वो आई जब ।
उसकी एक झलक
रूह को ठंडक देती है ।
उसके बिना जीना नहीं
हर सांस कहती है ।
उस सी खूबसूरती आंखों ने देखी नहीं,
वो चाँद है
वो गुलाब है
वो गज़ल है
वो धड़कन है
वो जिंदगी है
मेरे अंदर अब मैं कहाँ
सब जगह अब बस वही है ।