मैं दिल से परेशान था

Dil se निकली Dil की shayari, Kahani हो गई,
जिसने मुझे कभी समझा ही नहीं यह रूह उसकी दीवानी हो गई ।
Dil


मैं अपने दिल से परेशान था


वो निकली घर से,
मैं भी निकल पड़ा ।
वो चली जिस राह पर,
मैं भी चल पड़ा ।
वो रुकी जिस जगह,
मैं भी रुक गया ।
मैं दीवाना था उसका,
वो कभी समझ ना पाई ।
मैं अपने दिल से परेशान था,
वो मुझसे ।

मेरी यादों में वो थी,
मेरे सपनों में वो थी,
मेरे आज में वो थी,
मेरे कल में वो थी,
मेरी सांसों में वो थी,
मेरी धड़कन में वो थी,
हर घटी उसकी चाहत,
मैं अपने दिल से परेशान था,
वो मुझसे ।



Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post