Love Marriage Tips

 

Love marriage tips


Love Marriage के लिए घर वालों को कैसे मनाये, आज हम   Love प्यार करने वालों की इस समस्त का हल ढूंढेगे ।

Love Marriage Tips

इधर उधर की बातें ना कर हम सीधे मुद्दे की बात करेंगे,

1. आपको पता है आपने Love Marriage करनी है, उसके लिए आप घर में माहौल बनाना शुरू कर दें, एक बात समझ लीजिए, एक समझदार कंपनी अच्छी ब्रैंडिंग के साथ अपना लो क़्वालिटी खराब प्रोडक्ट भी बेच देते है, हमने तो अपने लिए खुद किसी को चुना है वो कोई खास ही होगा ? मेरा कहने का मतलब है घर में Love Marriage की ब्रांडिंग शुरू कर दीजिए, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहा कि आप घर में Love Marriage के पोस्ट बैनर लगाना शुरू कर दें, मैं आगे आपको इसके tips देता हूँ

घर में करें Love Marriage की ब्रांडिंग

ब्रेंडिंग ऐसे करनी है की घर वालों को भी मजा आये और आपका काम भी हो जाये, इसके लिए कुछ सही समय को चुने , जब पूरा परिवार साथ बैठा हो तो ऐसी मूवी देखने का प्रस्ताव रखे जिसमें Love Marriage सफ़ल दिखाई गई हो, जिसमें परिवार वाले ही Love Marriage के लिए समर्थन कर रहे हों, परिवार में बैठ कर ऐसे सीरियल देखे जो Love Marriage पर आधारित हों, ऐसा करने से घर में Love Marriage पर एक विचार बन जायेगा, जब आप अपने प्रस्ताव घर में रखेंगे तो ऐसा नहीं होगा की कोई यह पूछेगा यह क्या होता है, एक बात क्या ध्यान रखना Love करने की कोई उम्र नहीं होती मगर Marriage करने की उम्र होती है, इस लिए इस बात का ध्यान रखना की क्या आपकी उम्र Marriage करने की हो चुकी है ।

अगर आप सच्चा प्यार करते हैं तो आपकी love marriage जरूर होगी ।

मेरे ब्लॉग पर Love Shayari, Sad Shayari, Love Stories, ओर कुछ Hot Stories हैं, उन्हें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग पर विजिट करें । धन्यवाद

Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post