तन खुश तो मन खुश

Happy marriage life tips


Health and Happiness Happiness in marriage  Happy marriage life शादी से पहले जब मन खुश होता है तब जाकर तन को खुशी का एहसास होता है, मगर शादी के बाद स्थिति बिल्कुल बदल जाती है , शादी के बाद जब तन खुश होता है तभी मन को खुशी का एहसास होता है ।

Happy marriage life tips

जब रात अच्छी बीती हो तब सुबह बहुत खूबसूरत नजर आती है, तन में ऊर्जा होती है और मन शांत होता है, मुश्किलों से भरी जिंदगी भी मजेदार लगती है, हज़ारों काम चुटकी बजा खत्म करने का हौंसला होता है ।

शादी के बाद रात अच्छी का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे, शादी के बाद तन की खुशी ही मन और जीवन का सुख तय करता है, जब रात को तन का सुख अधूरा रह जाता है उसका असर अगले दिन की सुबह में दिखाई देता है । शरीर  बिना कुछ किया थका हुआ और मन अशांत महसूस करेगा । शादी के बाद अच्छी रातें सुखी जीवन का आधार होती हैं ।

तन को खुशी ना मिलने के नुकसान

जब किसी शादीशुदा औरत को तन की खुशी नहीं मिलता तब उसकी नज़र में पति की इज्जत कम होने लगती है, पत्नी का मन घर के काम नहीं नहीं लगता, बात बात पर लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति बन जाती है, इसमें पत्नी का कोई दोष नहीं होता , यह सब वो खुशी ना मिलने के कारण होता है जिसके लिए शादी को जरूरी बताया जाता है ,इसके बुरे प्रभाव परिवार की ओर खुद की सेहत पर पड़ते हैं ।

पतिओं की गलतियां

कुछ पति इस परिस्थिति को समझ ही नहीं पाते और अपनी पत्नी में दोष निकालते रहते हैं, उन्हें समझ ही नहीं आता ऐसा हो क्यों रहा है ।

कुछ पति काम से थक कर घर लौटते हैं और जल्दी सो जाते हैं वो पत्नी की जरूरी को समझ ही नहीं पाते,

कुछ ज्यादा शराब पीने के आदि होते हैं और बेड पर जाते ही सो जाते हैं, ऐसे पतिओं की पत्नियां खुश कैसे रहे,

किसी में रुचि कम होती है, ओर वो पत्नी की रुचि पर ध्यान नहीं देते,

पतिओं के बहुत से ऐसा कारण हैं जिनके कारण वो अपनी पत्नियां को वो खुशी नहीं दे पाते जिनकी उम्मीद हर पत्नी अपने पति से करती है ।

अच्छी रात में से ही अच्छी सुबह निकलेगी ।

यह तय है कि शादी के बाद अगर रात अच्छी होगी तभी सुबह अच्छी निकलेगी, अच्छी सुबह के लिए पतियों को पत्नी को खुश करने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ेगी, शादी दे शुरुआती कुछ सालों में ऐसा करना बहुत जरूरी है क्योंकि प्यासा तन किसी काम में मन नहीं लगने देता ।

खुद में देखे

जिन पतियों की यह शिकायत है की उनकी पत्नी घर का काम नहीं करती, उनकी इज्जत नहीं करती, सभाव से चिड़चिड़ी हैं, बात-बात पर झगड़ा करती हैं, उन्हें एक बार खुद में देखना चाहिए कहीं वो ही कोई ग़लती तो नहीं कर रहे ।

शादीशुदा जिंदगी में सुख का आधार,
पत्नियों से खूब करो प्यार

---------

आपके सवाल ओर टिपणी का इंतजार रहेगा ।

कमेंट कर अपनी राय जरूर दें ।

कुछ अन्य कहानियों के लिए Dil ki baatein hindi me पर क्लिक करें, 







Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post