वो प्यार बन कर आई
वो प्यार बन कर आई जिंदगी में ओर दर्द बन गई,
मैं दर्द से प्यार करने लगा,
देखकर मेरी इस अदा को,
जमाना मुझ से जलने लगा ।
जमाना मुझ से जलने लगा ।
वो रोशनी बन कर आई जिंदगी में ओर अंधेरा कर गई,
मैं अंधेरे से प्यार करने लगा,
देखकर मेरी इस अदा को,
जमाना मुझ से जलने लगा ।
जमाना मुझ से जलने लगा ।
वो हकीकत बन कर आई जिंदगी में ओर सपना बन गई,
मैं सपनों से प्यार करने लगा,
देखकर मेरी इस अदा को,
जमाना मुझ से जलने लगा ।
जमाना मुझ से जलने लगा ।
वो फूल बन कर आई मेरी जिंदगी में ओर कांटे बन गई,
मैं कांटों से प्यार करने लगा,
देखकर मेरी इस अदा को,
जमाना मुझ से जलने लगा ।
जमाना मुझ से जलने लगा ।
----------–