उसकी छोटी सी ना ने
उसकी छोटी सी ना ने,
मेरी जीना दुर्भर कर दिया,
दिल डूबा था प्यार में,
उसने ग़म से भर दिया,
अभी शुरू ही तो किया था उसके ख्वाबों ने आना,
उसने यह क्या कर दिया,
मेरी जीना दुर्भर कर दिया,
दिल डूबा था प्यार में,
उसने ग़म से भर दिया,
अभी शुरू ही तो किया था उसके ख्वाबों ने आना,
उसने यह क्या कर दिया,
अभी तो हम डूबे थे उसकी मोहब्बत में,
उसने यह क्यों कर दिया,
अभी तो उससे बहुत सी मुलाकातें बाकी थी,
उसने ऐसा कैसे कर दिया,
उसकी छोटी सी ना ने,
मेरी जीना दुर्भर कर दिया ।
मेरी जीना दुर्भर कर दिया ।
--------