वो दूर है फिर भी दिल के पास है

Love shayari

वो दूर है फिर भी दिल के पास है


कभी प्यार मिला,
कभी दर्द मिला,
कभी खुशी मिली,
कभी आँसू मिले,
मोहब्बत का हर लम्हा खास है,
आज वो दूर है
फिर भी दिल के पास है ।

वो मुलाकातें,
वो हसीन बातें,
वो रूठना,
वो मनाना,
सांसों को अभी भी हर लम्हें का एहसास है,
आज वो दूर है
फिर भी दिल के पास है ।

उसकी गोद में सोना,
उसकी खुसबू में खो जाना,
कभी-कभी उसका बहुत करीब आना,
अभी भी उसके लौट आने की आस है,
आज वो दूर है
फिर भी दिल के पास है ।

उसकी यादें,
उसके ख्बाब,
उसकी तस्वीरें,
रूह की सकून देती है,
इस बदन में जान कहाँ यह तो खाली मास है,
आज वो दूर है
फिर भी दिल के पास है ।

-------

मोहब्बत की यादें दिल से निकलती नहीं







Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post