ट्रेन भीड़ ओर लड़की (एक सच्ची कहानी)

Real story


ट्रेन भीड़ ओर लड़की (एक सच्ची कहानी)

बात पुरानी है लेकिन आज भी ज्यादा कुछ बदला नहीं भीड़ में लड़कियों को छूने की आदत तो आम बात है , इस कहानी में किया खास है आगे देखते हैं ।

मैं दिल्ली रेल के सफ़र पर निकला, जर्नल बोगी में भीड़ कुछ ज्यादा थी, खिड़की की तरफ़ दो सिंगल सीट पर आमने- सामने एक सीट पर एक औरत ओर सामने वाली दूसरी सीट पर दो लड़कियां बैठी थी शायद सामने बैठी औरत उनकी दादी होगी, दोनों लडकिया एक ही उम्र की नज़र आ रही थी और दोनों एक ही सीट पर बैठी थी । मेरे ध्यान भी उन्हीं की तरफ़ था शायद इसी कारण आज यह कहानी लिख पा रहा हूँ ।


गाड़ी अभी प्लेटफार्म पर खड़ी थी, भीड़ बढ़ती जा रही थी, डिब्बे में बहुत से लोग खड़े थे और एक सीट पर दो लड़कियों को बैठे देख हर कोई उनके पास जाकर खड़ा होना चाहता था, भीड़ बहुत ज्यादा थी इस कारण कोई किसी को कुछ कह भी नहीं सकता था, लड़कियो ने देखा कि भीड़ का फायदा आसपास खड़े लोग उन्हें छूने की कोशिश कर रहे हैं, वह आपस में बातें कर रही थी, कोई खिड़की से बाहर देखने के बहाने उनकी तरफ़ झुकता ओर कोई भीड़ के धक्के से उनके ऊपर जा चढ़ता तो कोई उनके साथ चिपक कर खड़ा हो गया,लड़कियां कर भी क्या सकती थी वह सब की हरकतों को देखती रही और आपस में बातें कर रही थी इसको देखो यह कैसे साथ चिपके खड़ा है, इसे देखो यह पैरों को टच करने की कोशिश कर रहा है, काफ़ी देर इस ही चलता रहा । शायद ऐसा व्यवहार उनके लिए नया नहीं था ।

A Real Story

गाड़ी अभी भी चलने ही वाली थी, तभी एक नोजवान लड़का धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उनकी सीट के पास आ खड़ा हुआ, एक लड़की ने दूसरी से कहा लो एक ओर आ गया, शायद यह लड़के ने सुन लिए ओर समझ गया कि लड़कियां क्या कह रही हैं । वह उस भीड़ में भी फैल कर खड़ा हो गया, लड़कियां उम्मीद कर रही थी अब यह हमें छूने की कोशिश करेगा, लड़के ने अपने कंदो की ताकत से भिड़ को लड़कियों से थोड़ा दूर कर दिया और खुद भी लड़कियों से थोड़ी दूरी बना कर रखी, ऐसे ही लगभग वो एक घँटा खड़ा रहा, लड़कियां पहले जिसे बाकियों जैसा समझ रही थी अब उसके पास खड़े होने पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थी ।

काफ़ी देर गाड़ी दौड़ती रही, फिर दोनों लड़कियों ने आपस में बात की ओर एक लड़की सीट से उठी और लड़के को बोली आप यहां बैठ जाये, लड़के ने कहा नहीं मैं ठीक हूँ आप बैठ जाये, लड़की ने कहा अगले स्टेशन पर हमने उतरना है भीड़ बहुत है कोई और बैठ जाएगा आप बैठ जाएं, लड़के ने कहा कोई बात नहीं जब आप उतरेगी मैं बैठ जाऊंगा, लड़की के बार-बार कहने पर लड़का दूसरी लड़की के साथ सीट पर बैठ गया, आसपास खड़े लोग अब उस लड़के से जल रहे थे, गाड़ी रुकी लड़कियां अपनी दादी के साथ स्टेसन पर उतर गई, गाड़ी आगे चल पड़ी और मैं भी सीट पर बैठे-बैठे सो गया ।

ऐसे ही इस कहानी का अंत हो जाता है, ओर नई सच्ची ओर रोचक कहानी, शेयर ओर प्यार भरे पलों को जीने के लिए, मेरा ब्लॉग follow करें । फसेबूक से शुरू हुई एक प्रेम कहानी जल्द ही पोस्ट करूँगा ।

Dil ki baatein hindi me

Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post