मैं अकेला ही तो था, तुम से मिलने से पहले ।
मैं अकेला ही तो था
तुम से मिलने से पहले,
मैं मुस्कराता कब था
तुम से मिलने से पहले,
प्यार क्या है मुझे नहीं पता था
तुम से मिलने से पहले,
किसी के लिए जीना नहीं आता था मुझे
तुम से मिलने से पहले,
प्यार का दर्द क्या है मुझे कहाँ पता था
तुम से मिलने से पहले,
जुदाई क्या होती है क्या पता था
तुम से मिलने से पहले,
मैं पहले कभी रोया नहीं था
तुम से मिलने से पहले,
मैं अकेला ही तो था
तुम से मिलने से पहले ।
------