प्यार को तोहफों में से एक तोहफा है तन्हाई ओर गम ।
उदास मन,
तन्हाई ओर गम,
सब कुछ तो है मेरे पास,
किस बात का शिकवा करूँ,
तोहफे अनमोल मिले मुझे प्यार में ।
अधूरी मोहब्बत,
टूटे हुए सपने,
आँसू ओर दर्द,
सब कुछ तो है मेरे पास,
किस बात का शिकवा करूँ,
तोहफे अनमोल मिले मुझे प्यार में ।
वो यादें,
वो पत्र,
वो किताबें,
कहीं नहीं है अभी भी धूल,
वो सूखे हुए फूल,
सब कुछ तो है मेरे पास,
किस बात का शिकवा करूँ,
तोहफे अनमोल मिले मुझे प्यार में ।
----------
खुशी और गम दोनों ही प्यार के तोहफे हैं,
प्यार करने वालों को एक तोहफा तो मिलता ही है ।