आज उसका जवाब आया है ।

Love shayari


 आज उसका जवाब आया है ।

हर पल खूबसूरत हो गया,

अंधेरा रोशनी में बदल गया,

कांटे फूल बन गए,

हवा मैहकने लगी

मोहब्बत की बारिश होने लगी,

मैं उड़ने लगा,

आज उसका जवाब आया है ।

दिल गुनगना रहा है,

मोहब्बत के गीत गा रहा है,

हर चीज में नज़र आये वो,

धड़कन दीवानी हो चली,

आज उसका जवाब आया है ।

प्यार खिलने लगा,

मैं मोहब्बत की राह पर चलने लगा,

नींद उड़ने लगी,

कुछ-कुछ होने लगा,

आज उसका जवाब आया है ।

--------

वो पल भी अनमोल होते हैं जब किसीको उसका प्यार मिल जाये, 

Dil ki baatein hindi me


Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post