तेरी मोहब्बत का असर है कुछ ऐसा

Aankhen


तेरी मोहब्बत का असर है कुछ ऐसा


तेरी आँखों में देखने के बाद,
मेरी आँखें कुछ कहने लगी हैं,
थी जो उदास अब तक
वो खुश रहने लगी हैं,
तेरी मोहब्बत का असर है कुछ ऐसा,
आँखे ही सवाल करने लगी हैं
आंखे ही जवाब देने लगी हैं ।

तेरे हुस्न से लाजवाब हुई वो,
तेरी महक में रही खोई वो,
कितनी रातों से नहीं अब सोई वो,
मेरे आंखें दीवानी हो गई
दिल में बातें चलने लगी हैं,
आँखे ही सवाल करने लगी हैं
आंखे ही जवाब देने लगी हैं ।


Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post