वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल
मेरे दर्द को सहारा,
मेरी मोहब्बत को शब्द मिल गए,
वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल,
मैं सुन रहा था अपनी कहानी ।
मोहब्बत ओर दर्द
मोहब्बत के रंग हज़ार
दर्द का तो बस एक ही रंग है,
प्यार की दुनिया सब की अलग,
टूटे दिल का तो एक ही हाल है,
वो अपने दर्द को शब्दों में बुन रहा था,
वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल,
मैं सुन रहा था अपनी कहानी ।
आँसू
उसका एक एक आँसू एक कहानी था,
प्यार के दर्द की निशानी था,
दिल का गम बह रहा था बन कर पानी,
वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल,
मैं सुन रहा था अपनी कहानी ।