वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल

Sad shayari


वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल


मेरे दर्द को सहारा,
मेरी मोहब्बत को शब्द मिल गए,
वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल,
मैं सुन रहा था अपनी कहानी ।

मोहब्बत ओर दर्द


मोहब्बत के रंग हज़ार
दर्द का तो बस एक ही रंग है,
प्यार की दुनिया सब की अलग,
टूटे दिल का तो एक ही हाल है,
वो अपने दर्द को शब्दों में बुन रहा था,
वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल,
मैं सुन रहा था अपनी कहानी ।

आँसू


उसका एक एक आँसू एक कहानी था,
प्यार के दर्द की निशानी था,
दिल का गम बह रहा था बन कर पानी,
वो सुना रहा था अपने टूटे दिल का हाल,
मैं सुन रहा था अपनी कहानी ।




Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post