मोहब्बत करने वालों को क्या नाम दिया है ।


मोहब्बत


मोहब्बत करने वालों को क्या नाम दिया है ।

इस दुनिया ने मोहब्बत करने वालों को अलग-अलग नाम दिए हैं। मोहब्बत अपने आप में एक खूबसूरत एहसास है । जो दो दिलों को एक कर देता है, किसी अजनवी के लिए दिल धड़कने लगता है । घंटो किसी के इंतजार में खड़े रहना अच्छा लगता है, आसपास क्या हो रहा है कोई ख़बर नहीं रहती, उसकी एक झलक दिल को सकून देती है । लोग पागल दीवाना कुछ भी कहें परवाह नहीं रहती ।

 अपने मेहबूब के साथ दो कदम साथ चलना जिंदगी भर याद रहता है, उसके साथ बिताए पल जिंदगी की अनमोल यादें होती हैं, काश हर मोहब्बत का खूबसूरत अंजाम होता, काश हर प्यार करने वाले को उसकी मोहब्बत मिल जाती, काश मोहब्बत में दर्द ओर जुदाई न होती,

"जिसका दिल टूटता है
दर्द का एहसास भी उसे ही होता है"

कोई रांझा बना,
कोई महिवाल,
कोई पागल हो गया,
किसी को दीवाना नाम मिला,
वो किस्मत वाला है,
जिसे उसकी मोहब्बत मिली,
जिसे उसका प्यार मिला ।

Love story





Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post