एक आखरी मुलाकात तो कर जाती

 

Sad story

Hindi Love Story हो या कोई और Love Story अगर वो किसी की कलपना पर आधारित है तो उस में वो बात नहीं बनती जो किसी Payar करने वाले की  true love story में हो सकती है । एक वो पल जो किसी की कल्पना हैं, एक वो पल जो किसी ने जिये हैं । दोनों कहानियों में से मुझे उम्मीद है पाठकों को Real Love Story पढ़ने में ज्यादा मज़ा आएगा । चलो आज हम ek sachi kahani  जी कर देखते हैं, अगले कुछ पल इस कहानी में खो जाओ, ।


एक आखरी मुलाकात तो कर जाती

अब तक उसे हर लड़की खूबसूरत नज़र आती थी, वो बस में चढ़ता ओर देखता कोनसी सीट पर कोई खूबसूरत लड़की बैठी ओर वो उस तरफ़ जा खड़ा हो जाता, लड़कियों को देखना उनसे किसी बहाने बात करना मानो जैसे वो घर से इसी काम के लिए बाहर निकलता था । कई बार तो किसी बस में अगर कोई लड़की न दिखती तो कोई बहाना बना बस से उतार जाता और अगली बस पकड़ता । 

True love story

Sacchi Prem Kahani

Love story in Hindi

दिन बीतते गई, अचानक उसका सभाव बदलने लगा, अब वो हर दिन एक ही समय पर एक खास बस का इंतज़ार करने लगा, दोस्त कहते इस बस में देख वो कह देता तुम जाओ, उस बस में पीछे से ही एक लड़की आती थी जो पहले से ही बस में बैठी होती थी उस दिल तो उसी में अटक गया, अब उसे उसके सिवा किसी ओर लड़की की तरफ़ देखने का दिल नहीं करता था, वो बस में चढ़ता ओर उस लड़की को दूर से ही देखता, उसके पास भी नहीं जाता था, उसे उस लड़की के सिवा उस बस में कुछ नज़र नहीं आता था, वह उसे देखने का एक पल भी खराब नहीं करना चाहता था, काफ़ी दिन ऐसे ही चलता रहा ।

अब उस लड़की को भी एहसास होने लगा, यह लड़का बस का नहीं मेरा इंतज़ार करता है, अब वो लड़की भी रह-रह कर उस लड़के की तरफ़ देखने लगी, कभी-कभी दोनों की नजरें टकरा जाती तो लड़की झट से आँखे किस ओर तरफ़ फेर लेती, कई दिन ऐसी ही चलता रहा, 

Pyar Shuru Ho Raha hai Dhire Dhire 

Do Dil mil rhe hain dhire dhire

दोनों के दिल अब बेचैन थे, दोनों को एक दूसरे की तरफ़ देखना अच्छा लगने लगा, जब कभी वो लड़की लड़के की तरफ़ देखती ओर लड़के का ध्यान किसी ओर तरफ़ होता लड़की को अच्छा न लगता, दोनों के दिल एक दूसरे के ओर करीब आने चाहते थे मगर पहले कौन बात करे दोनों में से किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी, जो भी बात शुरू करने की सोचता दिल  की धड़कन तेज हो जाती जुबान कांपने लगती , मुँह से दो लफ्ज़ भी सही से न निकलते ।

एक दिन उस लड़के ने देखा लड़की की साथ वाली सीट खाली है, उसने हिम्मत की ओर उसके साथ जा बैठा, पहली बार वो उसके इतने करीब था, पहले बार उसे लगा और सवारियां भी हैं, वह इधर-उधर देखता रहा पर बात करने की हिम्मत नहीं कर पाया ।

लफ्ज नहीं मिलते,
जुबान साथ नहीं देती,
धरती कांपती सी लगती है,
जब अपनी मोहब्बत से,
पहली बार अपने दिल की बात कहनी होती है

Dard Bhari Shayari
Love shayari

कुछ दिन ऐसे ही चलता रहा,  फिर एक दिन बस आई वो लड़का बस में चढ़ने लगा तो लड़की अपनी सीट से उठी और लड़के को बस से उतरने का इशारा करते हुए बस स्टॉप पर उतर गई, लड़का अभी बस में चढ़ ही रहा था वो भी बस में नहीं चढ़ा।

अब लड़की बस स्टॉप पर खड़ी थी,
लड़का उसके पास चला गया ।

लड़की : क्या तुमने कुछ कहना है,
लड़का: नहीं नहीं हाँ हाँ
लड़की: नहीं या हाँ
लड़का: हाँ
लड़की: तो कहो
लड़का: वो मैं आपसे
लड़की: बोल भी दो अब
लड़का: लड़खड़ाती आवाज में, 
I Love You
लड़की: लो दूसरी बस आ गई, चलो

दोनों बस में जा बैठे, दोनों बहुत खुश थे, जैसे किसी नई दुनिया में चले गए हों, मोहब्बत की दुनिया में, दोनों की कुछ दिन ऐसे ही मुलाकात होती रही, अब ज्यादातर दोनों एक ही सीट पर बैठते, 

लड़का: तुमने मेरे I Love You का जवाब नहीं दिया, 
लड़की: जल्दी क्या है अभी इंतजार करो । लड़का: तुम्हारा नाम क्या है
लड़की: तुम प्यार से कुछ भी नाम से बुला लो,
लड़का: अपने बारे में कुछ तो बताओ,
लड़की: अभी हम बस में हैं जब हम कहीं और मिलेंगे तब बताऊंगी,
लड़का: हम कब मिलेंगे,
लड़की:पता नहीं, हो सकता है जल्दी ही

कुछ दिन उनके बीच ऐसे ही बस में बातें होती रही, एक दिन बस में वो लड़की  नहीं आई, लड़के इंतज़ार करता रहा शायद दूसरी बस में आ रही होगी मगर वो नहीं आई, अब कई दिन बीत गए वो बस में नहीं आई, लड़का बस कंडक्टर से पूछता है वो लड़की जो हर रोज इस बस से आती थी वो कहाँ से चढ़ती थी, कंडक्टर ने मुझे नहीं पता के सिवा कोई जवाब नहीं दिया । वो हर दिन बस में देखता लेकिन अब उसे वो लड़की ना मिलती, उसे समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ ।

कहाँ तुझे तलाश करूँ, कहाँ जाऊं मैं,
अपने दिल का हाल अब किसे बताऊं मैं

Sad Shayari
Love Shayari
Shayari in hindi
Shayari

एक दिन बस की एक सवारी ने उस से पूछ क्या तुम उस लड़की को ढूंढ रहे हो जो इस बस में आती थी, लड़का क्या आप उसे जानते हैं, उसने कहा हाँ, उसकी तो शादी हो गई, पता नहीं क्या हुआ उसके घर वालों ने अचानक उसकी शादी कर दी, वो तो अभी पढ़ रही थी, वो बोले जा रहा था लेकिन उस लड़के को अब आगे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था ।

कुछ दिन की मोहब्बत
जिंदगी भर का दर्द बन गई

वो हर उस बस को देखता, उसकी आँखें जैसे अभी भी उम्मीद लगाए बैठी थी वो आएगी, वक़्त के साथ वो उसे भूलने की कोशिश करने लगा ।

एक आखरी मुलाकात तो कर जाती,
कोई आखरी बात तो कर जाती,
क्या पता मैं कोई रास्ता ढूंढ लेता,
तू एक बार तो अपनी मजबूरी मुझे बता जाती

Real love story
True Love Stories
Real life Love Stories in Hindi
short love story in hindi












Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post