gum hai kisi ke pyar mein कोई, कोई bachpan ka pyar न भूल पाया, किसी को अभी thoda thoda pyar होने लगा है, कोई thapki pyar ki चाहत में है, कोई गाने गा रहा है maine pyar kiya आओ देखे kuch rang pyar ke aise bhi ।
प्यार कि बातें दिल के साथ ।
प्यार क्या है ? दो दिलों का मिलना,
प्यार कैसे शुरू होता है ? आँखों के मिलने से
प्यार का कब पता चलता है ? जब आँखें एक ही चेहरे को ढूंढती रहती हैं,
पहला प्यार कब होता है ? पहला प्यार 14 साल होता है और हमेशा याद रहता है, क्योंकि यह प्यार का पहला अनुभव होता है, वो कहते है ना "छोटी सी उम्र में लग गया रोग,
क्या प्यार रोग है ? शायद रोग से कुछ ज्यादा ही होगा क्योंकि जो दर्द इस में है वो किसी रोग में भी नहीं,
प्यार का अंत क्या है ? दर्द
प्यार के दुश्मन कौन हैं ? जात-पात, अमीर-गरीब, परिवारों का मान-सम्मान, अक्सर प्यार का दुश्मन बन जाता है,
किनका प्यार सफ़ल होता है ? किस्मत वालों का
आओ प्यार पर कुछ और बातें करें ।
आँखें दिल को जो रोग देती हैं उसे प्यार कहते हैं, जो एक नशे की तरह चढ़ता है और फिर उतरता ही नहीं,
प्यार लूट जाने का जनून है, प्यार कुदरत का तोहफा है, प्यार दर्द का समंदर है, प्यार फूलों की तरह कोमल है, प्यार में दुनिया की हर खुशी है, प्यार किसी के लिए जीने मरने का संकल्प है, प्यार अटूट विश्वास है ।
"मेरे माही विच मैनू रब दिखदा"
प्यार में दर्द
सच्चे प्यार को कोई अलग नहीं कर सकता क्योंकि वह दिलों से शुरू हो कर आत्माओं में समा जाता है,