Pyar Kya Hai

Pyar kya hai


gum hai kisi ke pyar mein कोई, कोई bachpan ka pyar न भूल पाया, किसी को अभी thoda thoda pyar होने  लगा है, कोई thapki pyar ki चाहत में है, कोई गाने गा रहा है maine pyar kiya आओ देखे kuch rang pyar ke aise bhi

प्यार कि बातें दिल के साथ ।

प्यार क्या है ? दो दिलों का मिलना,

प्यार कैसे शुरू होता है ? आँखों के मिलने से

प्यार का कब पता चलता है ? जब आँखें एक ही चेहरे को ढूंढती रहती हैं,

पहला प्यार कब होता है ? पहला प्यार 14 साल होता है और हमेशा याद रहता है, क्योंकि यह प्यार का पहला अनुभव होता है, वो कहते है ना "छोटी सी उम्र में लग गया रोग,

क्या प्यार रोग है ? शायद रोग से कुछ ज्यादा ही होगा क्योंकि जो दर्द इस में है वो किसी रोग में भी नहीं,

प्यार का अंत क्या है ? दर्द

प्यार के दुश्मन कौन हैं ? जात-पात, अमीर-गरीब, परिवारों का मान-सम्मान, अक्सर प्यार का दुश्मन बन जाता है,

किनका प्यार सफ़ल होता है ? किस्मत वालों का

आओ प्यार पर कुछ और बातें करें ।

आँखें दिल को जो रोग देती हैं उसे प्यार कहते हैं, जो एक नशे की तरह चढ़ता है और फिर उतरता ही नहीं,

"सब कुछ लुटा दूंगा तेरी मोहब्बत में,
तुम एक बार कह दो , तुम्हे मुझ से प्यार है"

प्यार लूट जाने का जनून है, प्यार कुदरत का तोहफा है, प्यार दर्द का समंदर है, प्यार फूलों की तरह कोमल है, प्यार में दुनिया की हर खुशी है, प्यार किसी के लिए जीने मरने का संकल्प है, प्यार अटूट विश्वास है ।

"मेरे माही विच मैनू रब दिखदा"

प्यार में दर्द

प्यार का दूसरा नाम ही दर्द है, प्यार में सौ चीजों की चाहत नहीं होती, प्यार में तो एक ही चीज की चाहत होती है, प्यार में इंतजार भी बड़ी मजेदार चीज है अपना प्यार नज़र आ जाए तो ख़ुशी नहीं तो पूरे दिन की उदासी, प्यार में जुदाई के दर्द ने कितनो को पागल कर दिया, सच्चे प्यार की मंजिल ही जुदाई है, ओर हर कोई इस जुदाई को बर्दाश्त नहीं कर पाता, प्यार जुदाई ओर दर्द ऐसे शब्द हैं जो शायद googal पर सब से ज्यादा सर्च किये जाते होंगे । प्यार में जुदाई ओर दर्द की shayari प्यार में दर्द की पूरी कहानी बयान करती है ।

"आग का दरिया है डूब कर जाना है"
"दर्द का समंदर है पी कर जीना है"

प्यार में बिता हर पल, प्यार का हर दर्द, जिंदगी भर एक अनमोल याद बन कर साथ रहता है ।

"तुम्हारी यादों के सहारे बीत गई जिंदगी,
वरना मेरे पास ओर जीने की बजहा क्या थी"

सच्चे प्यार को कोई अलग नहीं कर सकता क्योंकि वह दिलों से शुरू हो कर आत्माओं में समा जाता है,

"जिस्मों का मिलना अगर प्यार होता,
फिर कोई प्यार अधूरा ना होता,
ना कोई किसी के लिए मरता,
ना कोई किसी को याद करता"

जिंदगी में एक बार हर किसी को इस एहसास से गुजरना चाहिए । शायद जीने का तरीका ही बदल जाये ।

उम्मीद है आपको Pyar का यह Blog जरूर पसंद आएगा, अगर आप चाहें तो इसे अपनी मोहब्बत अपने प्यार के साथ Share कर सकते हैं ।

जल्द ही ishq pyar mohabbat की कोई नई story के साथ फिर मिलेंगे ।

नमश्कार







Hello

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post