मैं मर जाऊंगा उम्मीद ना थी
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, प्यार में सब कुछ अच्छा लगने लगता है, किसीके लिए जीने मरने का जनून छा जाता है, ऐसे ही जब प्यार में धोखा मिलता है दिल टूट जाता है, ऐसा लगता है सब कुछ ख़त्म हो गया, प्यार का खूबसूरत एहसास दर्द में बदल जाता है ओर सारी उम्मीदें ख़त्म हो जाती हैं तब "दिल से आवाज निकलती है ।
प्यार बेबफा हो जाएगा उम्मीद ना थी,
हर पल दर्द हो जाएगा उम्मीद ना थी,
वो दिल तोड़ देगी उम्मीद ना थी,
मैं मर जाऊंगा उम्मीद ना थी ।
हर पल दर्द हो जाएगा उम्मीद ना थी,
वो दिल तोड़ देगी उम्मीद ना थी,
मैं मर जाऊंगा उम्मीद ना थी ।
दिल टूटने के बाद हर पल में दर्द ही दर्द नज़र आता है, इस दर्द से निकलना मुश्किल हो जाता है,
फूल कांटे बन जाएंगे उम्मीद ना थी,
वादे धोखे हो जाएंगे उम्मीद ना थी,
सब कुछ बिखर जाएगा उम्मीद ना थी,
मैं मर जाऊंगा उम्मीद ना थी ।
--
यह दुनिया दर्द की दुनिया है,
कुछ पल के प्यार के बदले उम्र भर का दर्द मिलता है, यहां से टूटकर नहीं संभल कर बाहर निकलना है , इसके लिए दर्द को वक़्त देना पड़ता है , दर्द से प्यार करना पड़ता है ।