कुछ पल Pyar की Shayari के नाम,
Dil में aag थी लिखने की
कागज कलम ही नहीं थी,
Blogger ने मेरी तड़फ को समझा,
ओर मुझे लिखने की आज़ादी दी ।
मुझे प्यार ने पागल कर दिया
लोग पागल थे दौलत की पीछे,
मुझे प्यार ने पागल कर दिया,
वो भी तड़फ रहे थे हर घड़ी,
मैं भी तड़फ रहा था हर घड़ी,
उनकी भूख कभी शांत नहीं होती थी,
मैं एक नज़र अपनी मोहब्बत को देख लेता
कुछ चाहत ही नहीं रहती थी,
बड़ी खूबसूरत लगी मुझे
प्यार से भरी यह जिंदगी ।