Dil Dard Or Aansu
दर्द की कोई भाषा नहीं होती,
कोई आँख इंग्लिश या हिंदी में नहीं रोती,
हर आंसू की अपने एक कहानी है,
दर्द की इस दुनिया की हर कहानी
हर आशिक के लिए जानी पहचानी है ,
हम भी तो इसी दौर से गुजरे हैं,
हम भी तो इसी दर्द के सताए हैं,
बस हमारी कहानी कुछ पुरानी है,
आज भी हर कहानी कुछ जानी पहचानी है,
इश्क दर्द का समुंदर है,
मोहब्बत उसमें बहता हुआ पानी है,
आज भी हर कहानी कुछ जानी पहचानी है ।